¡Sorpréndeme!

IND vs AUS: Ajinkya Rahane के सामने कप्तान के तौर पर बड़ी चुनौती: Harbhajan Singh| Oneindia Sports

2020-11-19 50 Dailymotion

Indian off-spinner Harbhajan Singh has opined that captaining the national team in the last three Tests against Australia, in the absence of Virat Kohli, will pose a huge challenge for Ajinkya Rahane.

ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम को टेस्‍ट सीरीज में केवल पहले मैच में ही विराट कोहली का साथ मिलेगा। इसके बाद टीम इंडिया को अजिंक्‍य रहाणे की कप्‍तानी में बाकी बचेत तीन मुकाबले खेलने हैं। 17 दिसंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज़ होगा। विराट कोहली की गैरहाज़िरी में अजिंक्य रहाणे के लिए टीम को जीतना एक मुश्किल काम साबित हो सकता है। इसी विषय पर बात करते हुए हरभजन सिंह ने बताया की आखिर अजिंक्य रहाणे के लिए ये सीरीज कितना मुश्किलों भरा हो सकता है।

#INDvsAUS #HarbhajanSingh #AjinkyaRahane